Indore MP India, Aliso Viejo Orange County California USA, India
बिखरे पड़े हैं एहसास मेरे..
इन तिनको में जुटे हैं ख्वाब..
इक ज़माना बीत गया है..
होली का मौसम करीब है ...!!!
टिमटिमाते हुये चन्द ख्वाब थे
बरसता भीगता रिश्तों का मौसम था |
इश्क की इम्तेहां हुयी जो उट्ठी सोन्धी सी महक...
यूं पलों में दीवाली भी बीत गयी ...
इक किताब के मानिन्द मैं
पुरजोर अपने तमाम पन्नों को जला बैठा
अल्फाज़ों ने अपने मायने खोये
मै तमाम हर्फ-ब-हर्फ बिखर गया..
लगता है आज मुकम्मल हुआ...!!!!
No comments:
Post a Comment