तेरी कहानी -
कहीं भी मुझ से
अलग नहीं है दोस्त
तेरी-मेरी उम्र में - कुछ फासला होगा.
कमाई में - कुछ फर्क होगा..
रिश्तों का - कुछ अलग फलसफा होगा..
लेकिन कुछ कम ज्यादा कर
के हालत एक से होते हैं
क्यूंकि जिन्दगी का रंग एक ही होता है..
और इन रंगों की महक भी एक ही होती है.
इसलिए मेरे दोस्त
मैं कहता हूँ कहानी
एक ही है जिन्दगी की
हम लिखते हैं अलग अलग रंगों में
देखते हैं अलग अलग नज़रों से
गढ़ते हैं अलग अलग ख़यालों से
और तय करते हैं - झूठी फितरतों की खातिर
अलग अलग कीमत
अलग अलग रंगों में
रंगी हुयी जिन्दगी/तस्वीरों की !!!
तेरी नज़्म - मेरा दर्द पढ़े..
और मेरी कविता - तेरी जिन्दगी..
एक पहलू में जिन्दगी की तस्वीर एक ही है..
और हर एक शख्स के साथ है
उसकी जिन्दगी की एक अलग तस्वीर.
......
bahut sunder likha hai merey dost
ReplyDeletejeevan ki satayata likhi hai.....
bahut sunder likha hai merey dost
ReplyDeletejeevan ki satayata likhi hai.....
Thanks a lot.. !!
ReplyDeleteजीवन क्या है...चलता-फिरता एक खिलौना है!!
ReplyDelete"चीजें अपनी गति से चलती ही रहती है ...कोई आता है ...कोई जाता है ....कोई हैरान है ...कोई परेशां है.....कोई प्रतीक्षारत है...कोई भिक्षारत है...कोई कर्मरत है....कोई युद्दरत....कोई क्या कर रहा है ...कोई क्या....जिन्दगी चलती रही है ...जिन्दगी चलती ही रहेगी....कोई आयेगा...कोई जाएगा....!!!!""............जिन्दगी के मायने क्या हैं ....जिन्दगी की चाहत क्या है ....?? ""ये जिन्दगी....ये जिन्दगी.....ये जिन्दगी आज जो तुम्हारी ...बदन की छोटी- बड़ी नसों में मचल रही है...तुम्हारे पैरों से चल रही है .....ये जिन्दगी .....ये जिन्दगी ...तुम्हारी आवाज में गले से निकल रही है ....तुम्हारे लफ्जों में ढल रही है.....ये जिन्दगी....ये जिन्दगी...बदलते जिस्मों...बदलती शक्लों में चलता-फिरता ये इक शरारा ......जो इस घड़ी नाम है तुम्हारा ......इसी से सारी चहल-पहल है...इसी से रोशन है हर नज़ारा...... सितारे तोड़ो ...या सर झुकाओ...कलम उठाओ या .......तुम्हारी आंखों की रौशनी तक है खेल सारा...ये खेल होगा नहीं दुबारा ये खेल होगा नहीं दुबारा ......ये खेल होगा नहीं दुबारा......ये खेल होगा नहीं दुबारा.......!!"" ना जाने कब किसके ये शब्द पढ़े ...सुने थे ....मगर अब जिन्दगी की अमानत बन गए हैं ये शब्द ...अपने आप में इक दास्ताँ बन गए हैं ये शब्द ...!! पैदा होने के बाद जीना ही हमारी तयशुदा नियति है ...ये बात अलग है कि हम इसको किस तरह जीते हैं ..!!लड़-लड़ कर मर जाते हैं...या अपने आप को किसी ख़ास लक्ष्य की पूर्ति में संलग्न कर देते हैं.....अपने स्वार्थों की पूर्ति में अपना जीवन होम कर देते हैं या अपने जीवन को ही इक वेदी बना लेते हैं.... चला तो किसी भी तरह से जा सकता है ...मगर ऐसे पथ बना जाना जो अनुकरणीय हों ... जो सबके लिए श्रद्धेय हों ....जो अंततः जीवन के समीचीन आदर्शो की गहराई को फ़िर-फ़िर से आंदोलित कर जाएँ ....जीना तो ऐसे भी है ..और वैसे भी ....और जीना कैसे है ....सिर्फ़ यही तो तय करना है हमको !!!!
sach......very nice....badhai
ReplyDeleteरुपेश जी ,
ReplyDeleteअच्छी शुरुआत है ...!!
आपने अपने मनोभावों को सुन्दर शब्दों में पिरोया है ....बधाई ....!!
Zindagi ki sachchaai..!! Behad khoobsurat rachnaa..!!
ReplyDelete